समाजसेवक दीपक भैय्या पांढरे

                     
                       
 दिपक पांढरे  

दिपक पांढरे उन चुनिंदा व्यक्तियोमे से एक है, जिन्होंने अपनी जवानी के महज 19 साल से ही सामाजिक काम का बिडा उठाया है।उन्होने अपना अब तक का जीवन दुखियों,निराधार, बेघर ,भुके एवं गरीब लोगो की सेवा में समर्पित किया हुआ है।

दिपक पांढरे का जन्म महाराष्ट्र मे लातूर जिल्हे के चिंचोलीराववाडी नामक गाव मे एक गरीब किसान के घर मे हूआ। उन्होंने अपनी बारवी तक की पढाई लातूर मे ही की और ग्रॅज्यूएशन की पढाई के लिऐ पुना गये।उनके पिता एक किसान है इसिलीये बचपन से ही उन्हे गरीबी और गरीब लोगो से ज्यादा लगाव था ।वे  कम उम्र से ही सामाजिक कार्ये मे अपना योगदान देते आये है।आगे चलकर उन्होंने सन 2015 मे शादी की ।अब उनकी पुरी फॅमिली सामाजिक कार्ये मे उनको साथ देती है।दिपक पांढरे एक समाजसेवक के रूप मे सभी को मदत करते है।

उन्होंने सन2017 में Shivam foundation maharashtra नाम की एक NGO की स्थापना की,
यह संस्था गरीब ,भुके,निराधार, लाचार,जरुरतमंद लोगो नि:शुल्क सेवाप्रदान करती है।उनका उद्देश ज्यादा से ज्यादा अच्छे लोगो को इस क्षेत्र मे लाना है। क्यों की उनका मानना यह क्षेत्र स्वर्ग से भी सुदंर है। इसलिए जो हमारे देश के युवा है उनको इस क्षेत्र के प्रति जागरुक करना और ज्यादा से ज्यादा समाजसेवक तयार करना ।यह संस्था भविष्य में गाव से लेकर पुरे विश्व मे काम करने का निर्धार करती है।








Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog